Chhapra: आरडीएस पब्लिक स्कूल (T) ने अपने शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों की सराहना की है।
निदेशक जगदीश सिंह, प्रधानाचार्य अशोक कुमार ठाकुर, प्रबंधक रूपेश कुमार और समस्त शिक्षक संकाय ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का जश्न मनाते हुए मिठाइयाँ वितरित कीं।
सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में यशस्वी (अनिल कुमार सिंह की पुत्री) – 92.04% अंक, तृष्णा (राजीव कुमार की पुत्री) – 90.4% अंक, हर्षवर्धन (अनिल कुमार सिंह के पुत्र) – 90% अंक, आयुष कुमार सिंह (सुखदेव कुमार के पुत्र) – 88.4% अंक, खुशबू (मणि भूषण कुमार सिंह की पुत्री) – 80% अंक और उत्सव पाठक (श्याम किशोर पाठक के पुत्र) – 79% अंक हसिक किए हैं।
विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह ने कहा कि छात्रों की मेहनत और समर्पण संस्थान को गौरवान्वित करता है।