रामजयपाल महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत हुए विवि अध्यक्ष

रामजयपाल महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत हुए विवि अध्यक्ष

Chhapra: जेपीयू के विवि अध्यक्ष रजनीकांत सिंह एवं महाविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारी शनिवार को रामजयपाल महाविद्यालय पहुँचें और छात्रों से मुलाकात की तथा उनकी समस्या को जाना.

छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि छात्रों से चर्चा के दौरान पता चला कि महाविद्यालय में नियमित कक्षा का संचालन व मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, कॉमन रूम, दैनिक पत्र-पत्रिका आदि की व्यवस्था दयनीय स्थिति में है. छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय में आने वाले छात्रों के लिए स्वच्छ पेयजल तक की भी व्यवस्था महाविद्यालय में उपलब्ध नहीं है. महाविद्यालय में अब तक छात्र संघ का कार्यालय भी नहीं आवंटित किया गया है. जिस कारण छात्र संघ अधिकारियों को भी कठिनाई होती है. उनका कोई स्थाई ठिकाना नहीं है जहाँ वो छात्रों से मिलकर उनकी समस्या जान सके और उसके समाधान हेतु प्रयास कर सके.

उन्होंने बताया कि इन सब बातों से अवगत होने के प्राचार्य से मिलने पहुँचे तो पता चला की 12:10 बजे तक प्राचार्य महाविद्यालय में अनुपस्थित थें. छात्र नेताओं ने प्राचार्य सिद्धार्थ शंकर से जब इतने देर से महाविद्यालय में आने का कारण पूछा तो वे भड़क उठे और छात्र नेताओं से ही दुर्व्यवहार करने लगे. विवि अध्यक्ष ने कहा कि प्राचार्य का छात्र प्रतिनिधियों से इस प्रकार का व्यवहार करना शर्मनाक व निंदनीय है. जहाँ प्राचार्य ही महाविद्यालय में मनमौजी तरीके से आएँगे वहां के छात्रों व शिक्षको-कर्मचारियों की स्थिति क्या होगी, इसका अनुमान लगाया जा सकता है.

विवि अध्यक्ष ने कहा कि वो इस पूरे घटनाक्रम से कुलपति महोदय को अवगत करवाएँगे तथा समस्याओं की जाँच कर उनसे अविलम्ब निदान करने की मांग करेंगे.

इस दौरान मुख्य रूप से रामजयपाल महाविद्यालय प्रतिनिधि शुभम कुमार, अभाविप के जिला संयोजक रवि पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, कार्यालय मंत्री वेदांशु कुमार, प्रकाश राज, सुमित सिंह, अनिकेत सिंह, अभिमन्यु कुमार, अंकित कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें