एमडीएम में अनियमितता को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

एमडीएम में अनियमितता को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

मढ़ौरा: प्रखंड के सलिमापुर मध्य विद्यालय (हिंदी) में एमडीएम योजना में हो रही अनियमितता को लेकर स्कूल के छात्रों एवं अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया साथ ही स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश महतो को काफी देर तक कमरे में बंद रखा.

स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि इस विद्यालय में एमडीएम योजना के संचालन में काफी गड़बड़ी की जाती है. अधिकतर दिन स्कूल में खाना नहीं बनता है और अगर बनता भी है तो काफी गन्दगी रहती है. छात्रों का कहना है कि स्कूल का किचेन बिल्कुल गन्दा रहता है और मेनू के अनुसार कभी भी एमडीएम नहीं बनाया जाता है. छात्रों ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्राचार्य को जब भी इस बारे में शिकायत की जाती है तो वो उन्हें डांट कर भगा देते है और अभद्र व्यवहार करते हैं.

हालाँकि  स्कूल के प्रधानाचार्य महेश महतो का कहना है कि स्कूल में नियमित एमडीएम बनता है, पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आये दिन विद्यालय संचालन में बाधा उत्पन्न की जाती है.

स्कूल में हंगामे की सूचना पाकर बीडीओ बीर बहादुर पाठक, बिईओ ललन महतो, मुखिया अरुण सिह ,सरपंच संतोष राय, समिति सदस्य तेरस पंडित विद्यालय में पहुंचे और उचित करवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें