भारत स्काउट और गाइड  के प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का शुभारंभ

भारत स्काउट और गाइड  के प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का शुभारंभ

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड  के प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का शुभारंभ बुधवार को मशरख प्रखंड के धर्मसती गंडामन गाँव स्थित ए० एन० शिक्षण संस्थान के परिसर में हुआ। शिविर अगले छः दिनों तक चलेगी। 

जिला मुख्य आयुक्त, सारण के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में बेसिक स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति पुरस्कृत स्काउट प्रणव एवं गाइड में शिविर प्रधान के रूप में एडवांस गाइड कैप्टन रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है। वही स्काउट में शिविर सहायक के रूप में स्काउट मास्टर चंदन कुमार और विकास कुमार को नियुक्त किया गया है।

बुधवार को शिविर का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सत्यप्रकाश मिश्रा, प्राचार्य उज्ज्वल कुमार और शिविर प्रधान प्रणव के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया।

उद्घाटन समारोह में विद्यालय के निदेशक सत्यप्रकाश मिश्रा ने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों में स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत जरूरी है। वही प्राचार्य उज्ज्वल कुमार ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग बच्चों में अनुशासन के साथ देश प्रेम की भावना का विकास कराता है ।

इस शिविर में ए० एन० शिक्षण संस्थान गंडामन के लगभग 40 स्काउट और 40 गाइड भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में विद्यालय के शिक्षक विकास कुमार, देवनाथ कुमार, पीयूष कुमार, कुमारी मुक्ता, असलम हुसैन एवम् अन्य शिक्षक एवम् शिक्षिका आदि मौजूद थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें