नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने टर्म-एंड परीक्षा (टीईई)-2021 के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ा दी है।
इग्नू ने गुरुवार को आधिकारिक बयान जारी कर कहा, सभी पाठ्यक्रमों के उम्मीदवार 31 मई को या उससे पहले अपने कार्य सौंप सकते हैं। विश्वविद्यालय ने टर्म-एंड एग्जामिनेशन के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल, शोध प्रबंध इत्यादि प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन और ऑफलाइन बढ़ा दी है।