छपरा: पृथ्वी दिवस के मौक़े पर जिले के सैकड़ों विद्यालयों में पौधा लगाया गया.
विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रों के साथ फलदार और छायादार पौधा लगाया. साथ ही उसे संचित करने का संकल्प लिया.
इसके साथ साथ उच्च विद्यालयों में पेंटिग और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमे बच्चों ने पृथ्वी और उसके बचाव विषय पर आर्कषक चित्र बनाया.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				