डॉ राहुल राज ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से की मुलाकात, शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए की मांग

डॉ राहुल राज ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से की मुलाकात, शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए की मांग

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ राहुल राज ने शिक्षकों के लंबे समय से चल रहे जटिल समस्याओं के निराकरण हेतु बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से मुलाकात की है।

राहुल राज ने आवास भत्ता को निर्धारित दरों पर भुगतान करवाने की मांग की

डॉ राहुल राज ने बताया कि उन्होंने वार्ता के दौरान अपर मुख्य सचिव से सभी प्रकार के शिक्षकों के महंगाई भत्ता एवं आवास भत्ता को निर्धारित दरों पर भुगतान करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि HRMS अपडेट नहीं होने के कारण सभी प्रकार के शिक्षकों का मंहगाई भत्ता और आवास भत्ता काफी लंबे समय से पुराने दर पर ही भुगतान हो रहा है जो कि न्यायोचित नहीं है।

उन्होंने अपर मुख्य सचिव से वार्ता के दौरान शिक्षकों के सेवा के निरंतरता के उद्देश्य से 19 वर्ष पहले नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों जो कि अब राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं उन सभी वरिष्ठ शिक्षकों को प्राथमिकता के साथ वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए जिससे कि उनके साथ नैसर्गिक न्याय हो सके और उनके बीच व्याप्त असंतुष्टि का भाव कम हो सके।

यह शिक्षक समाज के मनोबल को बनाए रखने के लिए अति आवश्यक है: राहुल राज

उन्होंने कहा कि विशिष्ट शिक्षकों का वेतन BPSC से नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के वेतन से कम हो रहा है जबकि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली में वरीयता के लिए स्पष्ट प्रावधान है कि स्थानीय निकाय शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित वेतनमान मिलने की तिथि से वरीयता का निर्धारण किया जाएगा। इस आधार पर वेतन विसंगति को दूर किया जा सकता है। यह शिक्षक समाज के मनोबल को बनाए रखने के लिए अति आवश्यक है।

राहुल राज ने शिक्षकों के सभी मुद्दों पर शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने हेतु आश्वस्त किया

उन्होंने ANO के रूप में कार्यरत NCC प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को NCC आच्छादित विद्यालय में पदस्थापित करने हेतु भवदीय स्तर से आदेश निर्गत करने की बात भी कही। वही शिक्षकों के सेवा निरंतरता, वेतन वृद्धि एवं वित्तरहित शैक्षणिक संस्थानों के वर्षों से लंबित बकाया अनुदान का भुगतान एवं अनुदान के बदले वेतनमान पर शिक्षा समिति की शीघ्र अनुशंसा की बात कही। उन्होंने अपर मुख्य सचिव से कहा कि पूर्ण प्राथमिकता के साथ शिक्षकों से जुड़ी तमाम समस्याओं पर शीघ्र ही विचार करते हुए निराकरण हेतु आदेश निर्गत किया जाए ताकि शिक्षकों में एकरूपता और संतुष्टि का भाव जागृत हो और वे शिक्षा को एक बेहतर आयाम दे सकें।

प्रखंड प्रमुख द्वारा सौंपे गए ज्ञापन और सभी तथ्यों को सुनकर अपर मुख्य सचिव का रुख काफी सकारात्मक रहा। उन्होंने शिक्षकों के सभी मुद्दों पर शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने हेतु आश्वस्त किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.