Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्महाविद्यालयीन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत राजेंद्र महाविद्यालय में आयोजित हो रही बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज समापन दिवस भी रोमांचक आयोजन हुआ।
आज के खेल में महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की। विभिन्न महाविद्यालयों से 8 टीमें सम्मिलित हुईं।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजेंद्र कॉलेज, छपरा की छात्राओं ईशा सिंह, सुमन कुमारी शर्मा, अनुप्रिया एवं प्रीति कुमारी ने प्राप्त किया । वहीं द्वितीय स्थान पर एच आर कॉलेज, आमनौर की खिलाड़ी शम्मा परवीन, काजल जायसवाल एवं रागिनी कुमारी रहे।
कार्यक्रम समापन के पश्चात जयप्रकाश विश्वविद्यालय के खेल निदेशक प्रोफेसर डॉ. राजेश नायक एवं मेजबान राजेंद्र महाविद्यालय छपरा के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।
विदित हो कि इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय कुलपति प्रो. डॉ. परमेन्द्र कुमार वाजपेई ने किया था। यह मैच महाविद्यालय प्रांगण में तीन दिनों तक चला और आज अत्यंत हर्षोल्लासमय वातावरण में संपन्न हुआ।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार क्रीडा प्रभारी डॉ. अब्दु रशीद के. ने खिलाड़ियों का उचित मार्गदर्शन करते हुए नियमानुसार सभी प्रतियोगिताएं संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। वहीं अन्य प्राध्यापकों ने अपनी-अपनी भूमिका सोत्साह निभाई।







