1. सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला में अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग, एक अपराधी गिरफ्तार, डकैती के आधा दर्जन मामले में वांटेड है. अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग, एक गिरफ्तार
2. देश में कोरोना वायरस से अब तक 3260 स्वस्थ हुए है. इस संक्रमण से संक्रमितों की संख्या 18985 हुई. बिहार में अब तक कुल 126 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. सूबे में सोमवार को 13 नए मामले सामने आएं हैं. बिहार में अबतक 126 कोरोना संक्रमित मरीज
3. सारण पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र से देसी कट्टा और गोली के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार. एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि यह अपराधी 20 दिन पूर्व भगवान बाज़ार थाना से फरार हुआ था.
4. आपदा राहत केन्द्र पर आवासितों को जिलाधिकारी ने उपलब्ध करायी उनके जरूरत के सामान, इंजीनियरिंग कॉलेज छपरा में संचालित आपदा राहत केन्द्र पर फिलहाल 63 लोग है आवासित. आपदा राहत केन्द्र पर आवासितों को जिलाधिकारी ने उपलब्ध करायी उनके जरूरत की चीजें
5. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सारण जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है डोर टू डोर सर्वे, कुल 3 लाख 18 हजार 189 घरों के सर्वे का है लक्ष्य. 20 अप्रैल तक 1 लाख 91 हज़ार 789 घरों का सर्वे का काम पूरा.
6. जिले में चलाये जा रहे घर-घर सर्वे अभियान में आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं को सही जानकारी देने की प्रशासन की की अपील. क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक ने डोर टू डोर सर्वे अभियान का लिया जायजा. डोर टू डोर सर्वे में तीन स्तर पर हो रहा सूचनाओं का एकत्रीकरण, पदाधिकारियों ने आमजनता से की सहयोग की अपील
chhapratoday.com पर रोजाना रात 9 बजे दिनभर की प्रमुख ख़बरों का खास बुलेटिन. हमें Facebook पर Like/Follow करें https://www.facebook.com/chhapratoday/ हमें Twitter पर Follow करें https://twitter.com/chhapratoday

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																





                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				