Chhapra: छपरा टुडे डॉट कॉम के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य और अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस (3 मई ) के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन स्थानीय श्रीरामकृष्ण मिशन आश्रम में किया गया. इस अवसर पर सारण जिले के पत्रकार और बुद्धिजीवी लोगों ने भाग लिया.
परिचर्चा में प्रेस की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की आज़ादी और अघोषित आपातकाल जैसे मुद्दे सामने आये, वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा.
यहाँ देखे वीडियो
परिचर्चा में श्रीरामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवनन्द जी महाराज, वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रो एच के वर्मा सर, डॉ प्रो लाल बाबू यादव सर, वरिष्ठ पत्रकार कुमार धीरज पत्रकार संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह, महासचिव पंकज कुमार, NUJI के महासचिव राकेश कुमार सिंह, बिपिन बिहारी, अमित रंजन, जाकिर अली, धर्मेन्द्र रस्तोगी, डॉ सुनील प्रसाद, प्रभात किरण हिमांशु, श्याम बिहारी अग्रवाल, रामदयाल शर्मा, संतोष कुमार बंटी, विकास कुमार और वरूण कुमार का उपस्थित थे.