लेखनी में रुचि रखने वाली 18 वर्षीय तस्नीम कौसर की नॉवेल ‘There is Story Behind Every Story’ लोगों को खूब पसंद आ रही है.
तस्नीम कौसर फिलहाल अलीगढ़ विश्वविद्यायल से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्नातक प्रथम वर्ष में हैं. उन्होंने छपरा के भागवत विद्यापीठ से 10वीं पास किया है.
तस्नीम की इस पुस्तक में बताया है कि हर इंसान की अपनी एक अलग कहानी होती है और वह अपनी जिंदगी को खुद के हिसाब से बनाता है. इस नॉवेल में पारिवारिक समस्या, दोस्ती, धैर्य, संघर्ष, प्रेरणा, और निर्णय को बखूबी शब्दों में सजाने की कोशिश की गई है.
तस्नीम बताती हैं कि इस उपन्यास को लिखने में उनकी बुआ और बहन ने भी मदद की है. साथ ही उनके नाना ने काफी प्रेरित किया है.
यह पुस्तक ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, अमेजन और नोशनप्रेस पर उपलब्ध है.
पुस्तक: There is Story Behind Every Story
लेखिका: तस्नीम कौसर
मूल्य: 130 रुपये
प्रकाशक: एक्सप्रेस पब्लिसिंग

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				