Navratra 2025: दुर्गा पूजा को लेकर जिले भर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। जगह-जगह पंडाल सजाए जा रहे हैं और मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी पूजा समितियां पूरी मेहनत में जुटी हैं और पंडालों को नया स्वरूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। श्रद्धालुओं को इस बार पारंपरिक से लेकर आधुनिक थीम वाले पंडालों की झलक देखने को मिलेगी।
गांधी चौक पर सजेगा कृष्ण मंदिर का रूप
शहर का गांधी चौक पूजा पंडाल हमेशा अपनी थीम को लेकर चर्चा में रहता है। इस बार यहां अहमदाबाद (गुजरात) के कृष्ण मंदिर का रूप देखने को मिलेगा।
पूजा समिति के अध्यक्ष बीएन सिंह ने छपरा टुडे से बातचीत में बताया कि इस बार हम गांधी चौक को कृष्ण रंग में रंगने वाले हैं। हमारा प्रयास है कि यहां आने वाले लोगों को आकर्षित करें।
समिति के अन्य सदस्यों का कहना है कि पूजा को लेकर सभी योजनाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। अब बस पंडाल निर्माण के अंतिम चरण और माता रानी के आगमन का इंतजार है।
गांधी चौक पर साल 1990 से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इन वर्षों में पूजा की आस्था में कभी कोई कमी नहीं आई और न ही आयोजन में कोई बाधा आई है। गांव-देहात से भी हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।
लाखों का खर्च और बाहर से आए कारीगर
पंडाल निर्माण पर करीब 10 लाख रुपये की लागत आ रही है। मूर्तियों पर भी विशेष खर्च किया गया है, जिसके लिए कारीगरों को सोनपुर से बुलाया गया है। वहीं पंडाल निर्माण का जिम्मा पश्चिम बंगाल के कलाकार ज्योति दादा और उनकी टीम संभाल रही है।
समिति की टीम
इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष बीएन सिंह, कार्यकारी सचिव रितेश कुमार पिंटू गुप्ता, कोषाध्यक्ष बालेश्वर राय, उपाध्यक्ष गोबिंद श्रीवास्तव और चंदन गुप्ता मौजूद थे। इसके अलावा सदस्य के रूप में रमेन राय, जयकांत यादव, धर्मेंद्र यादव, अभिषेक कुमार, तथा उप सचिव नागेंद्र राय और गब्बर राय भी मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.