Chhapra: पारंपरिक पालकी, जिसपर विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले नन्द गोपाल। जिसे देख कर सभी भाव विभोर हो गए। अवसर था श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले मटका फोड़ कार्यक्रम का।
नन्द गोपाल की पालकी यात्रा की शुरुआत शहर के स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर से हुई और शहर के विभिन्न मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नगर पालिका चौक पर पहुंची जहां मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पारंपरिक पालकी का चलन अब लगभग समाप्त हो गया है, लेकिन समिति के द्वारा पालकी को यात्रा में शामिल करना परंपरा और इससे जुड़े कलाकारों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति व्यापक सोच को प्रदर्शित करता है।
कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोग बढचढ़ कर लेते हैं भाग
कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीकृष्ण के बाल रूप में सजे छोटे बच्चों ने किया। इसके बाद सांस्कृतिक और मटकी फोड़ कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के संयोजक राहुल मेहता ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आयोजन विगत आठ वर्षों से हो रहा है। यह आयोजन समाज में समरसता का बड़ा उदाहरण स्थापित करता है, कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोग बढचढ़ कर भाग लेते हैं और सहयोग करते हैं।