धनतेरस पर सजे बाजार, खूब होगी खरीदारी

धनतेरस पर सजे बाजार, खूब होगी खरीदारी

Chhapra: धनतेरस के शुभ अवसर पर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। शहर के प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और सजावटी वस्तुओं की दुकानों पर लोग कहरीदारी करेंगे। लोग शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने के लिए उत्साहित हैं।

धनतेरस पर लोग सोने, चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तनों और नए गैजेट्स समेत तांबे-पीतल के बर्तन और दीपक खरीदते हैं।

शहर के सर्राफा बाजार, मॉल और थोक दुकानों को दीपावली थीम से सजाया गया है। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष छूट और ऑफर भी दिए हैं।

आज शाम भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा होगी। इसी समय लोग धनतेरस पूजन के साथ दीपदान करेंगे और सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।

पुलिस-प्रशासन की ओर से भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।

लोगों में दिवाली को लेकर भी जबरदस्त उत्साह है। घरों की सजावट, मिठाइयों की खरीदारी और उपहारों की पैकिंग ने माहौल को पूरी तरह त्योहारमय बना दिया है।

हालांकि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा गहमी भी है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.