Patna: पटना में बुधवार देर शाम सनसनीखेज वारदात हुई। आरजेडी से जुड़े नेता और प्रॉपर्टी कारोबारी राजकुमार राय उर्फ़ आला राय की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
घटनास्थल से पुलिस ने छह खोखे बरामद किए हैं
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही राजकुमार राय अपनी गाड़ी से घर पहुंचे, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जान बचाने के लिए वह पास के एक होटल में भागे, लेकिन हमलावर पीछे-पीछे अंदर घुस आए और वहां भी लगातार गोलियां बरसाईं।
पुलिस मामलें की जांच कर रही है
गंभीर रूप से घायल राय को पुलिस की मदद से पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से पुलिस ने छह खोखे बरामद किए हैं। मौके पर पटना पूर्वी के एसपी परिचय कुमार ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर जब्त कर ली है और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह राजनीतिक दुश्मनी है या फिर प्रॉपर्टी विवाद, यह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.