Chhapra: सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित, फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सारण पुलिस के द्वारा अभियान चलाया गया।
सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गरखा मकेर थाना पुलिस टीम द्वारा छापामारी कर मकेर थानान्तर्गत विभिन्न कांडों में वांछित गुड्डू सहनी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गुड्डू साहनी पर पूर्व से कई कांड दर्ज हैं।
ग्रइफ्तार गुड्डू साहनी पर 1. मकेर थाना कांड संख्या-60/19, दिनांक-29.03.19, धारा-188/272/273 भा०द०वि० एवं 30 (ए) बि०म०उ०नि० ।
2. मकेर थाना कांड संख्या-198/21, दिनांक-24.10.21, धारा-341/323/324/427/307/386/34 भा०द०वि० ।
3. मकेर थाना कांड संख्या-202/21, दिनांक-31.10.21, धारा-30/30 (ए) बि०म० उ०नि० ।
4. मकेर थाना कांड संख्या-151/23, दिनांक-31.07.23, धारा-30 (ए) बि०म०उ०नि० ।
5. मकेर थाना कांड संख्या-01/24, दिनांक 02.01.24, धारा-30 (ए) बि०म० उ०नि० ।
6. मकेर थाना कांड संख्या-04/24, दिनांक-06.01.24, धारा 341/324/325/506/34 भा०द०वि० ।
7. मकेर थाना कांड संख्या-249/24, दिनांक-18.10.24, धारा-30 (ए) बि०म० उ०नि०।
8. मकेर थाना कांड संख्या-100/23, दिनांक-04.06.23, धारा-30 (ए) बि०म० उ०नि० ।
9. मकेर थाना कांड संख्या-65/25, दिनांक-24.03.25, धारा-30 (ए) बि०म० उ०नि०।
10. मकेर थाना कांड संख्या-75/25, दिनांक-12.04.25, धारा-30 (ए) बि०म० उ०नि० ।
11. मकेर थाना कांड संख्या-126/25, दिनांक-09.06.25, धारा-30 (ए) बि०म० उ०नि० ।
12. भेल्दी थाना कांड संख्या-290/24, दिनांक-05.09.24, धारा-8 (सी) / 21 (सी) NDPS एक्ट ।
13. परसा थाना कांड संख्या-76/24, दिनांक-06.03.24, धारा-30 (ए) बि०म० उ०नि० ।
14. परसा थाना कांड सं0-137/24, दि0-25.04.24, धारा-30 (ए)/32 (3)/41 बि०म० उ०नि० ।
15. परसा थाना कांड सं0-125/24, दि०-08.04.24, धारा-30 (ए)/32 (3)/41 बि०म० उ०नि० ।