वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05317/05318 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन 05 एवं 12 जुलाई, 2025 दिन शनिवार को छपरा से तथा 06 एवं 13 जुलाई, 2025 दिन रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से दो फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
05317 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस अनारक्षित विशेष गाड़ी 05 एवं 12 जुलाई, 2025 को छपरा से 19.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 21.05 बजे, देवरिया सदर से 22.10, गोरखपुर से 23.35 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.50 बजे, गोण्डा से 02.25 बजे, सीतापुर से 05.10 बजे, सीतापुर सिटी से 05.30 बजे, शाहजहाँपुर से 06.10 बजे, बरेली से 07.20 बजे तथा मुरादाबाद से 09.00 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 12.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05318 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 06 एवं 13 जुलाई,2025 को आनन्द विहार टर्मिनस से 15.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 19.20 बजे, बरेली से 20.50 बजे, शाहजहाँपुर से 22.02 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 00.20 बजे, गोण्डा से 03.05 बजे, बस्ती से 04.50 बजे, गोरखपुर से 06.10 बजे, देवरिया सदर से 07.25 बजे तथा सीवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।