Bihar Crime: वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली गांव में सोमवार देर रात एक बड़ी वारदात हुई। यहां राजद के प्रखंड महासचिव और पूर्व बिजली विभाग के कर्मचारी शिव शंकर सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11 बजे शिव शंकर सिंह अपने पुराने घर भैरोपुर से पकौली स्थित नए मकान की ओर जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। चार गोलियां लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं।
घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। बिदुपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एसएचओ का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ जारी है। सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
रिटायरमेंट के बाद वे जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते थे शिव शंकर
परिवार का कहना है कि शिव शंकर सिंह की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। रिटायरमेंट के बाद वे जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते थे। उनका बेटा बैंक में मैनेजर है। परिवार ने पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस वारदात से ग्रामीणों और राजद समर्थकों में भारी आक्रोश है। लोग सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं। चूंकि शिव शंकर सिंह राजद के सक्रिय नेता थे, इसलिए यह मामला राजनीतिक रंग भी ले सकता है।
वैशाली के एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।