Bihar Crime: किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर आरोप

Bihar Crime: किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर आरोप

Bihar Crime: मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना इलाके के बेलो गांव में सोमवार सुबह नहर किनारे एक किसान का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान खाड़ी वार्ड-14 निवासी 45 वर्षीय जसवंत कुमार के रूप में हुई है। घटना की खबर फैलते ही गांव में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पत्नी और दामाद पर हत्या का शक

जसवंत की मां ने पुलिस को दिए बयान में बेटे की हत्या का आरोप बहू पुनीता देवी और दामाद अमित कुमार पर लगाया है। उनका कहना है कि पुनीता एक बीघा जमीन अपने दामाद के नाम करना चाहती थी। इसको लेकर पिछले एक साल से मामला कोर्ट में भी चल रहा था। लेकिन जसवंत जमीन देने के लिए तैयार नहीं थे और हाल ही में उन्होंने जमीन सूदभरना पर दे दी थी। इसी विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है।

रात से लापता, सुबह मिला शव

रविवार की रात चचेरे भाई रामानंद कुमार के मुताबिक, गांव का ही अंशु कुमार खाद ढोने का बहाना बनाकर जसवंत को अपने साथ गाड़ी पर ले गया। लेकिन उसके बाद जसवंत वापस घर नहीं लौटे। अगली सुबह उनका शव नहर किनारे पड़ा मिला।

तीन बेटियों पर टूटा दुखों का पहाड़

जसवंत तीन बेटियों के पिता थे, नेहा (15), निधि (13) और ब्यूटी (11)। बड़ी बेटी नेहा की शादी मां ने अपनी मर्जी से अमित कुमार नाम के युवक से कर दी थी। बाकी दो बेटियों की शादी अभी नहीं हुई है। पिता की अचानक मौत से तीनों बेटियों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी प्रवेंद्र भारती पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी पुनीता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है और बहुत जल्द हत्या की साजिश में शामिल सभी लोगों का खुलासा कर दिया जाएगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें