Chhapra: 40 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डुमरी बुजुर्ग नया गांव सारण (छपरा) में कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशन में डुमरी बुजुर्ग एवं गांव के आसपास के युवाओं को अर्धसैनिक बलों में भर्ती होने के लिए कैंप लगाकर शारीरिक मापदंडों के बारे में जानकारी प्रदान की गई. जिसमें गांव के आसपास के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. यह कैम्प लगाने का उद्देश्य गांव के युवाओं को अर्धसैनिक बलों में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना एवं शारीरिक व मानसिक मापदंडों के साथ लिखित परीक्षाओं की संपूर्ण जानकारी देना है यह कैम्प दिनांक 11-04- 2022 तक निरंतर चलेगा. प्रथम दिन कैंप का संचालन उपकमांडेंट गौतम सागर, उप कमांडेंट शशि प्रकाश, निरीक्षक यश गुप्ता, निरीक्षक अविरंजन कुमार, उपनिरीक्षक सोनम, मुख्यआरक्षी विवेक कृष्णा के .पी , मुख्यआरक्षी विपलव राय सहित अन्य जवानों द्वारा किया गया.
युवाओं को अर्धसैनिक बलों में भर्ती होने के लिए कैंप लगाकर शारीरिक मापदंडों के बारे में दी गयी जानकारी
2022-04-04