Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी गली स्थित गुरुवार को एक युवक ने पंखे के कड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच जुट गई है.
मृतक ईश्वर प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र नन्दन प्रसाद बताया जाता है. बताते चलें कि मृतक हत्या के मामले में जेल गया था और कुछ दिन पहले ज़मानत पर रिहा होकर आया था.
नगर थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया है.