Chhapra: शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेथवलिया गांव स्थित फोरलेन के समीप बदमाशों ने एक किशोर को घर से बुलाकर गोली मार उसकी हत्या कर दी है. इस घटना के बाद घर वालों में कोहराम मचा हुआ है. मृत किशोर छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लक्ष्मी नगर निवासी नागेंद्र साह का 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया है. उसका शव शहर के उमानगर से सटे में मेथवलिया फोरलेन के समीप से बरामद किया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनू को उसको दोस्तों ने घर से बुलाया था. जिसके बाद उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की है. परिवार वालों के अनुसार सोनू घर पर था, तभी उसके कुछ दोस्तों का फोन आया और वह उनसे मिलने के लिए उमानगर गया. जिसके बाद उसके विषय में कोई जानकारी नहीं मिली. इसी बीच घरवालों को किसी ने फोन पर सूचना दी की फोरलेन के समीप सोनू की हत्या कर दी गई है. वहीं सूचना के बाद परिजनों और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने घटनास्थल से गोली के कुछ खाली खोखे बरामद किये हैं. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है. वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दी.