युवा व्यवसायी अजित सिंह ने रक्षामंत्री से की शिष्टाचार मुलाकात

युवा व्यवसायी अजित सिंह ने रक्षामंत्री से की शिष्टाचार मुलाकात

Chhapra/New Delhi: देश के रक्षा मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह से शहर के युवा व्यवसायी अजित सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राजनीति में युवाओं की भागीदारी और अन्य विषयों पर मंत्रणा की. साथ ही सारण के विकास को लेकर चर्चा हुई.

राजनाथ सिंह ने कहा कि युवाओं को राजनीति में लोक सेवा भाव के साथ आना चाहिए. युवा ही देश को तरक्की की राह पर ले जा सकते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि छपरा से मेरा लगाव है. क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय नेताओं से बातचीत होती है.

मुलाकात को लेकर अजित सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बेहद संवेदनशील इंसान, कुशल राजनीतिज्ञ और मेरे आदर्श हैं. उनका आशीर्वाद मिलने से वे अभिभूत हैं. उन्होंने ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कि ताकि वे राजनीति के माध्यम से देश की सेवा करते रहें.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें