Chhapra: सारण पुलिस ने गरखा थाना क्षेत्र में गस्ती के दौरान अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से लूट की मोटरसाइकिल के साथ दो देसी कट्टा सहित मोबाइल और अन्य सामानों की बरामदगी की गई है. इन अपराधियों से पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा जिले के कई थाना क्षेत्रों के अंतर्गत कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की पुष्टि हुई है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के जरिए एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालो दो अपराधियों को पकड़ा है.
पकड़े गए अपराधियों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नैनी पश्चिम टोला निवासी विजय कुमार और भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मसूमगंज निवासी रितेश पाठक शामिल है. गिरफ्तार दोनो अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, लूट की दो बाइक, लूट की दो सोने की चैन नगद 10 हजार रुपए बरामद की गई. वही पूछताछ के बाद शिवम पेट्रोल पंप के 7 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए गए है.
पकड़े गए दोनों अपराधी गिरोह के सदस्य हैं और इनके साथ कई अन्य अपराधी भी शामिल हैं, जो माझी, दाउदपुर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में अपराधिक लूट की वारदात को अंजाम दिया देते है.
इनके द्वारा गरखा थाना क्षेत्र में 10 हजार की लूट, दाऊदपुर में सोने की चैन की लूट, गरखा थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल की लूट, सहित कई अन्य घटनाओं के साथ साथ विगत दिनों नेवाजी टोला चौक पर स्थित शिवम पैट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर भी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.
पूछताछ के क्रम में इन दोनों अपराधियों ने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई चल रही है और जल्द ही वह हिरासत में भी होंगे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगातार इस गिरोह द्वारा अपराधिक घटनाओं में लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता रहा है.
एसपी श्री कुमार ने बताया कि शिवम पेट्रोल पंप से 8 लाख 30 की रकम की लूट हुई थी. जिसमें पूछताछ के बाद की गई छापेमारी के दौरान 7 लाख 80 हजार लूट की राशि रिकवर हुई है. साथ ही साथ अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूट की शेष रकम की भी बरामद की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार बताया कि अपराधियों पर गड़खा, मांझी, दाऊदपुर, भेल्दी में कई अपराधिक मामले दर्ज है. इनकी गिरफतार से कई लूट की वारदात का उद्भेदन हुआ है.