जलस्तर घटने से लोगों को मिली राहत

जलस्तर घटने से लोगों को मिली राहत

छपरा: पिछले दो दिनों से नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि में स्थिरता आई है.

शहर के निचले इलाकों में रह रहे लोगों ने बताया कि रविवार को नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई थी लेकिन सोमवार को जलस्तर में कमी देखी गई. शहर के कई हिस्सों लगें जलजमाव से भी सोमवार को राहत मिली है.

शहर के नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, कचहरी रोड, दहियावां, रतनपुरा आदि इलाकों से पानी उतर चुका है. वही जज कॉलोनी से नगर परिषद द्वारा पानी निकाला जा रहा है. नदी के जलस्तर में कमी को देखकर लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

हालांकि इसके बावजूद भी प्रशासन अलर्ट दिख रहा है. बाढ़ पीड़ितों की सहायता के साथ साथ उनके पशुओं की सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें