Chhapra: विगत दिनों सोशल मिडिया पर एक खैरा थानान्तर्गत नर्तकी के साथ डांस करते हुए पिस्टल लहराने का वायरल विडियो देखा गया। वारयल विडियों का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा थानाध्यक्ष खैरा थाना को वारयल विडियो का सत्यापन कर नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। सत्यापनोपरान्त थानाध्यक्ष खैरा थाना द्वारा सोशल मिडिया पर नर्तकी के साथ पिस्टल लहराते हुए तथा रूपया फेकते हुए डांस कर रहे युवक खैरा थाना के स्थानीय चौकीदार 7/17 पिन्टु मॉझी के रूप में पहचान की गई। सत्यापन के दौरान वायरल विडियो में लहराये गए पिस्टल को प्लास्टिक खिलौना वाला लाईटर पिस्टल पाया गया। स्थानीय चौकीदार द्वारा इस प्रकार के क्रियाकलाप सरकारी कर्मी के व्यवहार के प्रतिकूल है तथा इससे विभाग की छवि धुमिल हुई है। थानाध्यक्ष खैरा थाना द्वारा प्लास्टिक खिलौना वाला लाईटर पिस्टल को जप्त किया गया।
अतः उक्त आरोप में पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा तत्काल प्रभाव से चौकीदार 7/17 पिन्टु मॉझी को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु आदेशित किया गया है। आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों द्वारा इस तरह के व्यवहार / अनुचित कार्य करने में संलिप्त रहने संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना / साक्ष्य हो तो उसका ऑडियों या विडियो बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक, सारण को भेंजे ताकि ऐसे मामलों में संलिप्त पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध अग्रतर कठोर विधि सम्मत् कार्रवाई की जा सकें।