Chhapra: श्री चित्रगुप्त समिति द्वारा गठित उप समिति की बैठक शनिवार को देर संध्या शहर के कटरा बरादरी स्थित राजीव श्रीवास्तव के आवास पर संयोजक कमल किशोर सहाय की अध्यक्षता एवं सदस्य प्रिंस राज की उपस्थिति में हुई। जिसमें विचारोपरांत श्री चित्रगुप्त समिति के वार्ड 14 के वार्ड समिति का गठन किया गया।
संयोजक कमल किशोर सहाय ने बताया कि अरुण कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष, राजीव श्रीवास्तव को सचिव सुनील कुमार वर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई। वहीं समिति के सदस्य के रूप में कमल किशोर सहाय, दिलीप कुमार अधिवक्ता, अजीत कुमार वर्मा, रवीश कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार श्रीवास्तव, संजीव कुमार, गुंजन वर्मा, पंकज श्रीवास्तव को रखा गया है।
उप समिति के सदस्य प्रिंस राज ने बताया कि यह गठित वार्ड समिति काफी जुझारू एवं सामाजिक कार्यो के प्रति संकल्पित है। जिसका परिणाम शीघ्र धरातल पर दिखने लगेगा। बताते चले कि श्री चित्रगुप्त समिति की आम सभा की बैठक में वार्ड गठन करने का निर्णय लिया गया था जिसके आलोक में गठित उपसमिति कार्यान्वयन कर रही है।