Chhapra: छपरा नगर निगम के वार्ड 18 के नई बाजार में मतदाता सत्यापन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आम मतदाता को मतदाता सत्यापन की जानकारी दी गई.
शिविर के आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस ने नदीम अख्तर अंसारी ने बताया कि आम जनता को मतदाता सत्यापन के बारे में जागरुक करने व उन्हें इससे संबंधित उचित जानकारी देन के उद्देश से इस शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि हर मतदाता समय सीमा के अंदर अपने मतदाता पहचान पत्र का सत्यापन करालें.
उन्होंने ने बताया कि शिविर में सैकड़ों लोग उचित जानकारी व सलाह दिया गया. वहीं जरूरत के अनुसार फार्म 8 व फार्म 6 वित्तरण भी किया गया.
उन्हीने बताया कि बीएलओ उदासीनता के कारण आम मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जहां बीएलओ को डोर टू डोर जाकर मतदाताओं सत्यापन करना चाहिए था वहीं वो कहीं नजर भी नहीं आते हैं. शिविर के उपरांत लोगों को मोबाइल एपस द्वारा सत्यापन करने कि ट्रेनिंग दी गयी.
इस अवसर पर छपरा विधानसभा के पुर्व कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह ने मतदाताओं के आग्रह की वे अपना मतदाता पहचान पत्र का सत्यापन 18 नवंबर तक अवश्य कराऐं. शिविर को सफल बनाने में ब्रिज बिहार शर्मा, एहसान अहमद, अप्पू, सौहैल अहमद, हाशमी प्रमुख हैं.