Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क विभाग के द्वारा सारण विभाग के विभाग सम्पर्क प्रमुख अवध किशोर मिश्र एवं जिला कार्यवाह सरोज कुमार सिंह ने जयप्रकाश विश्वविधालय का प्रवास किया.
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती द्वारा समाज को करोना महामारी से बचाव तथा प्रभावित समाज को किये गये सेवा वृत्त की पुस्तिका जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति फारुक अली एवं कुलसचिव रविप्रकाश बब्लू को भेंट की.
विभाग सम्पर्क प्रमुख अवध किशोर मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज को प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए हर समय बिना किसी भेद भाव के तत्पर रहता है. उसी कड़ी में करोना महामारी प्रथम के आने के बाद प्रभावित लोगों की अनेक प्रकल्पों के माध्यम से अनवरत सेवा किया. सेवा भारती द्वारा किये गये सेवा का संक्षिप्त संकलन वयं राष्ट्रागभूता पुस्तिका में है.
इसी पुस्तिका को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति तथा कुलसचिव को भेंट की गई तथा संघ के संक्षिप्त कार्यशैली तथा इतिहास को बताया गया.