विशेष अभियान के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों का बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड

विशेष अभियान के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों का बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड

Chhapra: सारण जिला सहित राज्य में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

जिले के सभी पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना से आच्छादित करने के लिए आगामी 20 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक राज्य सरकार द्वारा विशेष अभियान आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य के सभी जिले के जिलाधिकारियों को पत्राचार कर कहा है कि 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों तथा आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) अंतर्गत लाभार्थियों के लिए कार्ड निर्गत करने को लेकर आगामी 20 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक “विशेष अभियान” का आयोजन कर कार्ड बनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को चाहे उनकी सामाजिक या आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान कार्ड निर्माण किया जाना है।


जिलाधिकारी ने बताया कि जिले को 2761424 लक्ष्य के अनुरूप अभी तक 1183534 कार्ड बनाया गया है, जबकि शेष 1577890 कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाना है। इस विशेष अभियान में जिले के जन वितरण प्रणाली दुकानों पर शिविर लगाकर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के ग्रामीण स्तर पर आयुष्मान कार्ड निर्माण करने वाले (वीएलई) के माध्यम से कार्ड का निर्माण किया जाएगा। साथ ही 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय एवं समाहरणालय परिसर स्थित काउंटर के साथ मुख्य पार्क या मार्निंग वॉक इत्यादि स्थलों पर आयुष्मान वय वंदना कार्ड का निर्माण किया जाएगा। विशेष अभियान के लिए पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर की जाने वाली गतिविधियां भी आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी के कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी अमन समीर, डीएसओ कमरे आलम, प्रभारी सीएस डॉ आरपी सिंह, डीआईओ डॉ चंदेश्वर सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार, आयुष्मान भारत के डीपीसी नीरज कुमार और वसुधा केंद्र के जिला प्रबंधक आनंद कुमार के अलावा वर्चुअल रूप से जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जुड़े हुए थे।

मोबाइल से घर बैठे बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड:
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी आयुष्मान एप्प के माध्यम से घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा।

प्ले स्टोर से आयुष्मान एप्प डाउनलोड करें।
लिस्ट में अपना नाम ढूंढें।
आधार eKYC कर अन्य डिटेल्स भरें।
अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें।

आयुष्मान भारत योजना की विशेषताएं: –
स्वास्थ्य बीमा कवरेज: प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज।
कैशलेस उपचार: आयुष्मान भारत योजना के तहत, लाभार्थियों को कैशलेस उपचार मिलेगा।
पोर्टेबिलिटी: लाभार्थी देश के किसी भी हिस्से में आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत अस्पताल में उपचार करा सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के लाभ: –
गरीब और वंचित परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज
कैशलेस उपचार
पोर्टेबिलिटी
बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें