श्यामचक में पलटा ट्रक, चालक और खलासी के साथ दो बच्चे घायल

श्यामचक में पलटा ट्रक, चालक और खलासी के साथ दो बच्चे घायल

Chhapra : छपरा जलालपुर मुख्य मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग पर अनियंत्रित होने के कारण गिट्टी लदा ट्रक पलट गया.ट्रक के पलटने से चालक और खलासी के साथ उसमे बैठे दो बच्चे भी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए आनन फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छपरा जलालपुर मुख्य मार्ग पर रेलवे ढाला संख्या 51ए के समीप सरकारी निर्माण कार्य को लेकर गिट्टी गिराया जा रहा है. शुक्रवार को भी उक्त कार्य के लिए गिट्टी गिरने के लिए एक हाइवा ट्रक आया था. आसपास के लोग द्वारा सड़क के किनारे पूर्व से गिट्टी होने के कारण दूसरी जगह गिट्टी गिराने की बात चल रही थी.

इसी बीच ट्रक चालक ने सरकारी कार्य का हवाला देते हुए गिट्टी गिराने के लिए ट्रक को आगे पीछे करने लगा. तभी सड़क के बगल के गड्ढे में जाने के कारण अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में ट्रक चालक और खलासी के साथ ट्रक के अंदर दो बच्चे फंस गए. आसपास के लोगो द्वारा आननफानन में ट्रक का शीशा तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला गया. इस घटना में एक बच्चे को गंभीर चोट लगी थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

स्थानीय लोगो का कहना है कि बाईपास के कारण इस सड़क पर वाहन की संख्या बढ़ी है जिससे सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है. लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना है. अगर सड़को पर इसी तरह की स्थिति बनी रही तो आगे इससे भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें