Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया में एक तेज रफ्तार कार ने 5 बच्चों ठोकर मार दी. जिससे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे आनन फानन अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां 2 बच्चों की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने छपरा सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है.
बताया जा रहा है कि बच्चे दुर्गा पूजा के पंडाल निर्माण को लेकर सड़क किनारे खड़े थे तभी सिवान की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दी जिससे बच्चे घायल हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां नागेंद्र राय के 11 वर्षीय पुत्र सोहित कुमार और सुरेश राय के 8 वर्षीय पुत्र कृष कुमार की इलाज के क्रम में मौत हो गई. जिसके बाद शव गांव में पहुंचने के बात सड़क को जाम कर विरोध जताया गया. साथ ही प्रशासन से मुआवजा की मांग की जा रही है. वही दुर्घटना ग्रस्त कार मौके पर पलट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
खबर लिखे जाने तक सड़क जाम थी.