Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के बीएसएनएल कार्यालय के पीछे वाली गली में मंगलवार देर रात स्टेशनरी दुकान को तोड़कर चोरी के प्रयास करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ा.
दुकानदारों ने बताया कि बीती रात करीब 10 की संख्या में चोर दुकान को तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच कुछ लोग जग गए और एक चोर को पकड़ लिया. आसपास के लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी. सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को अपने हिरासत में लेकर थाना ले गयी.
इस घटना के बाद से दुकानदारों में भय व्याप्त है. रात के प्रहर चोरों के संक्रिय होने से दुकानदार आशंकित है.