Chhapra: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ-साथ वाराणसी मंडल पर स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अंतर्गत दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई
इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़े के छपरा स्टेशन पर पहले दिन शपथ ग्रहण एवं जन जागरूकता दिवस मनाने के क्रम में छपरा स्टेशन पर मंडल वाणिज्य निरीक्षक गणेश यादव द्वारा स्टेशन के मुख्य भवन के सामने स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत हर दिन को एक विशेष दिवस की तरह मनाया जाएगा
ज्ञातव्य है कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत हर दिन को एक विशेष दिवस की तरह मनाया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा-2025 पखवाड़ा में स्वच्छता जागरूकता एवं स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। साथ ही इन गतिविधियों में संपूर्ण स्वच्छता, स्वच्छता लक्ष्य इकाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, वृहद वृक्षारोपण, स्वच्छता पर प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक, वाकाथॉन, वेस्ट टू आर्ट, यूथ कैंपेन, जल स्त्रोतों की सफाई इत्यादि प्रमुख हैं।
इस अभियान में उन स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर नियमित साफ-सफाई नहीं हो पाती है। ऐसे स्थानों को पूर्ण रूप से साफ किया जाएगा।
इस दौरान छपरा स्टेशन सहित छपरा कचहरी, छपरा ग्रामीण, मशरख आदि स्टेशनों पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान, प्रभात फेरी, श्रमदान एवं स्वच्छता रैली का आयोजन कर आम यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और उत्तरदायी बनाने हेतु प्रेरित किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.