Chhapra: डाकघरों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म भरने के लिए लगने वाले स्टांप नहीं मिलने से सोमवार को दर्जनों अभ्यर्थियों ने क्लेट्रेट में प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों को परीक्षा फॉर्म भरकर भेजने के लिए पोस्टल स्टांप डाकघर में नहीं मिल रहा. इसके लिए वो कई दिन से चक्कर लगा रहे हैं.
उनका आरोप था कि हेड पोस्ट ऑफीस में भी पोस्टल स्टांप उन्हें नहीं मिल पाया. फॉर्म भरने भेजने की तिथि भी खत्म होने को है. पोस्ट आफिस के इस रवैये से नाराज अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.
छात्रों का कहना है कि पोस्टल स्टाम्प के बारे में डाकघर के पदाधिकारियों द्वारा ठीक से जानकारी भी नहीं दी जा रही है.
गौरतलब है कि रक्षाबन्धन को लेकर डाकघरों में डाक टिकटों की मांग काफी बढ़ गयी थी. जिसके बाद अब प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म भरने वाले छात्र अब डाक टिकट नहीं मिलने से परेशान हैं.