Chhapra: हड़ताल के दौरान प्रदर्शन कर रहे नगर निगम के सफाई कर्मियों ने गुरुवार की सुबह सारण समाहरणालय के बाहर कचड़ा फैलाकर विरोध जताया.
सफाईकर्मियों के इस हरकत के बाद एडीएम, डीएसपी समेत पुलिस बल लेकर नगर निगम पहुंचे और हड़ताल कर रहे सफाईकर्मियों को हड़ताल तोड़ने के लिए बातचीत की. हालांकि उनका यह प्रयास विफल रहा और हड़ताली कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े रहे.
देर शाम शहर में सफाई कार्य में बाधा पहुंचाने पर पुलिस ने सफाईकर्मियों पर हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया.
प्रदर्शनकारी सफाईकर्मी शहर में उनके द्वारा फैलाये गए कचड़ा को साफ नही करने दे रहे थे. पुलिस प्रोटेक्शन में एनजीओ द्वारा सारण समाहरणालय के पास सफाई कार्य शुरू कराया गया. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो गए और सफाई कार्य को रोक दिया. पुलिस के समझाने के बाद वे नहीं हटे और सफाई कार्य नहीं होने दिया.
इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया गया.
इस दौरान छपरा की सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.पुलिस दौड़ा दौड़ा कर सफाई कर्मियों को पीटकर भगा रही थी उसके बाद सभी प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर हो गए.
मौके पर पहुंचे एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि हड़ताल करना ठीक है. लेकिन सफाई कार्य में यह लोग बाधा पहुंचा रहे थे. उसके बाद ही कार्रवाई हुई है. जिन लोगों ने भी इन सफाईकर्मियों को उकसाने की कोशिश की है. सब पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सब के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.


 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				