Chhapra: सारण के एसपी संतोष कुमार ने भगवान बाजार थानान्तर्गत भागवत विद्यापीठ विद्यालय के पीछे नव निर्मित G+3 भवन में महिला थाना एवं अनुसूचित जाति, जनजाति थाना को नव निर्मित भवन में शिफ्ट कराकर कार्य प्रारंभ कराया.
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पु०नि० सह थानाध्यक्ष भगवान बाजार थाना एवं थानाध्यक्ष महिला थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित हुए.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में महिला थाना, नगर थाना में एवं अनुसूचित जाति, जनजाति थाना भगवान बाजार थाना परिसर में छोटे एवं जर्जर भवनों में कार्यरत था जिससे कार्य करने में कठिनाई के साथ ही आमलोगों के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था का अभाव था.
महिला थाना एवं अनुसूचित जाति, जनजाति थाना भगवान बाजार थानान्तर्गत स्थित भागवत विद्यापीठ विद्यालय के पीछे नव निर्मित G+3 भवन में कार्य करेगा.
अनुसूचित जाति / जनजाति थाना के थानाध्यक्ष पु०अ०नि० मो० दिवकार कुमार काजी है, जिनका मोबाईल नम्बर 6204110296 एवं लैंड लाईन नम्बर 06152231002 है.
महिला थाना के थानाध्यक्ष पु०अ०नि० हेमलता कुमारी है, जिनका मोबाईल नम्बर 7903673132 एवं लैंड लाईन नम्बर 06152242300 है.
अनुसूचित जाति, जनजाति थाना एवं महिला थाना पहुँचने में किसी आगंतुक को कठिनाई हो तो गोपनीय शाखा स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं०-06152-232307 एवं मोबाईल नं0-9608815147 पर सम्पर्क कर सकते है.
एमपी ने बताया कि थानाध्यक्ष अनुसूचित जाति, जनजाति थाना एवं थानाध्यक्ष महिला थाना को आगंतुको को बैठाने के साथ-साथ पानी पिलाने आदि की व्यवस्था रखने एवं अच्छे से बातचीत कर उनकी समस्या सुनकर समाधान व कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
नव निर्मित भवन पर्याप्त संख्या में कार्यालय कार्य एवं आवासन हेतु कमरों के साथ-साथ सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित है जिससे कार्य करने में सहूलियत होगी तथा आंगतुकों, आमलोगों को भी सुविधा होगी.





