SSP ने किया औचक निरीक्षण, निष्क्रियता बरतने पर चार महिला पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

SSP ने किया औचक निरीक्षण, निष्क्रियता बरतने पर चार महिला पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा नगर थानान्तर्गत डाक बंगला रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स, छपरा के आस-पास सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में 1. सिपाही/1447 प्रिती कुमारी, 2. बी०एस०ए०पी०/ 559 अनु कुमारी, 3. बी०एस०ए०पी०/412 दिपाली साह एवं 4. बी०एस०ए०पी० / 155 बिन्दु कुमारी द्वारा अपने कर्त्तव्य का निर्वहन न करते हुए जानबुझ कर प्रतिनियुक्ति स्थल पर निष्क्रियता बरतने के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गये निर्देश की अवहेलना करते हुए ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण धारण करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से वेतन धारित करते हुए विभागीय कार्रवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

 

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा कर्त्तव्य पालन के दौरान महिला पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों द्वारा बड़े आकार के आभूषण जैसे-झुमका, नथिया, चुड़ियाँ एवं अन्य श्रृगांर प्रसाधन का पहनावा प्रतिबंधित किया गया है। जिसे पत्र के माध्यम से सभी पुलिस कर्मियों को अनुपालन करने हेतु आदेशित किया गया है साथ ही इसके बारे में अपराध गोष्ठी में भी बताया गया। इसके बावजुद भी उक्त महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा ड्यूटी के दौरान बड़े आकार के आभूषण धारण किया गया, इससे स्पष्ट हो रहा है कि यह कर्त्तव्य के दौरान विमुखता एवं कर्त्तव्य पालन में घोर लापरवाही को दर्शता है, जो एक पुलिस कर्मी के आचरण की मर्यादा एवं विभागीय अनुसाशन के सर्वथा प्रतिकुल है।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें