SIS सिक्योरिटी गार्ड ने निकाली भर्ती, मिलने वाली सुविधा और पेमेंट से लेकर अन्य जानकारी के लिए पढ़े पूरी ख़बर…
Chhapra: विशेष भर्ती अभियान के तहत जिला छपरा सारण के रिवीलगंज प्रखंड में सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनी एसआईएस के RC द्वारा भर्ती शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 350 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. सभी मापदंड एवं लिखित परीक्षा के उपरांत 100 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई.
जिन्हें एसआईएस कंपनी के भर्ती इंचार्ज लक्ष्मी नारायण सिंह के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. सभी चयनित अभ्यर्थी दिनांक 27 अगस्त 2022 को 30 दिन के ट्रेनिंग के लिए एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर मुजफ्फरपुर झपहा में रिपोर्ट करेंगे. 30 दिन की ट्रेनिंग के उपरांत सभी सुरक्षा जवान को देश के विभिन्न राज्यों में ड्यूटी के लिए पोस्टिंग कर दी जाएगी.
उनकी शुरुआती सैलरी 13000 से 16000 वह 3 महीने के बाद 18000 होगी. कंपनी के द्वारा सुविधा के रूप में पीएफ, ESIC medical , बोनस , समय-समय पर प्रमोशन, लोन की सुविधा, रिटायरमेंट बेनिफिट एवं दो बच्चों का आईपीएस स्कूल देहरादून में पढ़ाने की सुविधा एवं सर्विस लेन 65 साल की होगी.
भर्ती अधिकारी ने बताया कि एसआईएस में भर्ती होने के लिए 157.5 cm हाइट वजन 56 केजी से 90 केजी, शैक्षणिक योगिता मैट्रिक पास, उम्र 21-37 होना अनिवार्य है.
भर्ती स्थल पर अभ्यर्थी अपना मैट्रिक का मार्कशीट एवं आधार कार्ड एक फोटो के साथ उपस्थित हो. अगली भर्ती हेतु समय 10:30 प्रातः में निर्धारित की गई है.
छपरा में इन प्रखंडों में निर्धारित तिथि
माझी प्रखंड परिसर में 18/10/22
जलालपुर प्रखंड परिसर में 19/10/22
बनियापुर प्रखंड परिसर में 20/10/22
लहलादपुर प्रखंड परिसर में 21/10/22
एकमा प्रखंड परिसर में 22/10/22
नगरा प्रखंड परिसर में 25/10/22
सदर छपरा प्रखंड परिसर में 26/10/22
इसुआपुर प्रखंड परिसर में 28/10/22
मशरख प्रखंड परिसर में 29/10/22
पानापुर प्रखंड परिसर में 01/11/22
तरैया प्रखंड परिसर में 02/11/22
मरोड़ा प्रखंड परिसर में 03/11/22
अमनौर प्रखंड परिसर में 04/11/22
मकेर प्रखंड परिसर में 05/11/22
दरियापुरप्रखंड परिसर में 07/11/22
सोनपुर प्रखंड परिसर में 08/11/22
दिघवारा प्रखंड परिसर में 09/11/22
गरखाप्रखंड परिसर में 10/11/22
परसा प्रखंड परिसर में 11/11/22 को की जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए 7667769617 संपर्क कर सकते है.