Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण के दौरान अवैध वसूली और कर्तव्यहीनता के आरोप में 2 ASI समेत 7 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है.
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने दिघवारा थानाक्षेत्र के मटिहान चौक पर ट्रक चालकों से अवैध उगाही करते एक ASI, एक होमगार्ड चालक और 3 SAP जवानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल भेज दिया है. इनमे ASI बैजू शर्मा, होमगार्ड ड्राईवर रंजित सिंह. SAP जवान मुहम्मद अलाउद्दीन अंसारी, प्रेम कुमार यादव, गयाकेश्वर शामिल है. इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
वही ASI अर्जुन प्रसाद, ड्राइवर कॉन्स्टेबल और 2 SAP जवानों को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजगंज क्षेत्र में सड़क जाम के बावजूद संदिग्ध और सोते हुए पाए जाने के बाद कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.