नवरात्रि में नवमी के दिन जन्मी बच्चियों के परिजनों को एसपी ने बांटी प्रोत्साहन राशि

नवरात्रि में नवमी के दिन जन्मी बच्चियों के परिजनों को एसपी ने बांटी प्रोत्साहन राशि

छपराः शारदीय नवरात्र में नवमी के दिन सदर अस्पताल में जन्मी बच्चियों के परिजनों को सारण एसपी हरकिशोर राय ने
शनिवार को प्रोत्साहन राशि के रूप में ढाई हजार रुपये प्रदान किये. थियोसोफिकल सोसायटी द्वारा कन्या बचाओ अभियान के तहत एक कार्यक्रम में उन्होंने नवरात्रि में नवमी के दिन सदर अस्पताल में जन्मी बच्चियों के परिजनों को ढाई हजार रुपय की नगद प्रोत्साहन राशि वितरित की.


इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि सोसाइटी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है. कन्या सुरक्षा और उसके स्वालंबन के लिए जो कार्य कर रहा है उसमें हमारा सहयोग रहेगा. वहीं अतिथियों का स्वागत करते हुए थियोसोफिकल सोसायटी के सचिव सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया की सोसायटी सोसायटी के सेवा प्रभाग द्वारा हर वर्ष दशहरा के नवमी तिथि को सदर अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों के पोषाहार एवं प्रारंभिक चिकित्सा हेतु परिजनों को ढाई हजार रुपए की नगद राशि दी जाती है. इस वर्ष भी सदर अस्पताल में जन्म आठ बच्चियों को को यह प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.

सोसायटी के संयुक्त सचिव अमृत प्रियदर्शी ने बताया कि प्रोत्साहन राशि जटुआ के शिल्पी देवी, नवलपुर की लाडली खातून, मुसेहरी के ज्योति देवी, नैनी की तेतरी देवी, नेवाजी टोला के सुलक्षणा कुमारी, नगरा की सुमन शर्मा, मैकी की मधु कुमारी एवं नई बाजार की यासमीन खातून को दिया गया है. 
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. केके द्विवेदी ने कहा कि थियोसोफिकल सोसायटी हमेशा सामाजिक कार्य करता है. इस मौके पर अधिवक्ता मंजूर अहमद, मनोरंजन कुमार सिन्हा, मुरारी शरण, सुमित मिश्र, रामबाबू प्रसाद, सुशील मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, आर्यन उत्कर्ष, मोहन पांडेय अनीश प्रबुद्ध समेत कई लोग मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें