नवजात शिशु के खरीद-फरोख्त गिरोह का सारण पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, शिशु सकुशल बरामद

नवजात शिशु के खरीद-फरोख्त गिरोह का सारण पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, शिशु सकुशल बरामद

Chhapra: सारण पुलिस ने नवजात शिशु के खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही नवजात को सकुशल बरामद किया है। 

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक 26.09.2025 को जनता बाजार थाना में एक महिला द्वारा आवेदन दिया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि जनता बाजार थानाक्षेत्र के निवासी हरिकिशोर प्रसाद पिता रामप्रीत प्रसाद, ग्राम भटवलिया, जो संगम ऑर्केस्ट्रा पार्टी का संचालक है, एवं उसके भाई उपेन्द्र सिंह, पिता स्व० रामप्रीत प्रसाद, जो माँ दुर्गा नर्सिंग होम नामक फर्जी क्लिनिक चलाता है, द्वारा महिला का प्रसव उक्त क्लिनिक में कराया गया था।

आवेदिका के अनुसार प्रसव के उपरांत अभियुक्तों ने अधिक राशि की मांग करते हुए नवजात शिशु को जबरन छीन लिया तथा किसी व्यक्ति को बेच दिया। इस संदर्भ में आवेदिका के लिखित आवेदन के आधार पर जनताबाजार थाना कांड सं0-228/25 दर्ज किया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संदर्भ में उनके निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा प्राप्त आसूचना के आधार पर छापामारी कर गिरोह के सरगना आर्केष्ट्रा संचालक हरिकिशोर प्रसाद को दिनांक 27.09.2025 को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसका भाई उपेन्द्र सिंह अपने दोस्त सोनु गिरी, पिता तारकेश्वर गिरी, ग्राम रसुलपुर, थाना-दरौन्दा, जिला सिवान के द्वारा उक्त नवजात शिशु को 5 लाख रूपये में किसी व्यक्ति को बेच दिया।

प्रियंक कानूनगो, सदस्य राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में सारण पुलिस की विशेष टीम द्वारा अभियुक्त हरिकिशोर प्रसाद के निशानदेही पर मिशन मुक्ति फाउन्डेशन, रेस्कयू फाउन्डेशन दिल्ली, गुजरात राज्य के बडोदरा पुलिस टीम के सहयोग से छापामारी कर अभियुक्त सोनु गिरी को बडोदरा से गिरफ्तार किया गया। जिसे विधिवत ट्रांजिट रिमांड पर जिला सारण लाया गया है, जिसकी निशानदेही पर उसके द्वारा 5 लाख में बिक्री किये गये नवजात शिशु को सिवान जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत ग्राम उखई स्थित नीरज पासवान, पिता सुरेन्द्र मांझी के घर से सकुशल बरामद किया गया।

वर्तमान में प्रकरण का अनुसंधान जारी है तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं। साथ ही उक्त फर्जी क्लिनिक की जांच कर अन्य संलिप्त व्यक्त्यिों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र अनुसंधान पूर्ण कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को कड़ी से कडी सजा दिलवायी जायेगी।

सभी सुधिजनों से सारण पुलिस ने अपील की है कि इस प्रकार की सूचना या कोई जानकारी हो तो कृपया “आवाज दो” की हेल्पलाइन नं0-9031600191 पर दें। कृपया सूचना दें सहयोग करें। 

पुलिस ने इस मामले में हरिकिशोर प्रसाद, पिता-रामप्रीत प्रसाद, ग्राम-भटवलिया, थाना-जनताबाजार, जिला सारण, सोनु गिरी, पिता-तारकेश्वर गिरी, ग्राम रसुलपुर, थाना-दरौन्दा, जिला-सिवान, नीरज पासवान, पिता सुरेन्द्र मांझी, ग्राम-उखई, थाना-मुफस्सिल, जिला-सिवान शामिल हैं। 

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.