Chhapra: सारण पुलिस ने असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर के मद्देनजर कार्रवाई कर के विगत 48 घंटों में 45 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है.
पुलिस ने 1 एवं 2 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाकर कुल 45 (पैंतालिस) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देशी कट्टा-02 जिंदा कारतूस 10 मोबाईल 01 मोटरसाईकिल – 06 एवं 224 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया.
विशेष अभियान चलाकर कुल 31 शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर लगभग 5700 लीटर पाश, कच्चा शराब विनष्ट किया गया.