जिले से लेकर पंचायत तक जदयू मनायेगी बाबा साहब की जयंती

जिले से लेकर पंचायत तक जदयू मनायेगी बाबा साहब की जयंती

Chhapra: प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला जदयू कार्यकारणी के वरिष्ठ नेताओ की संयुक्त बैठक पार्टी के जिला कार्यालय साधनपुरी में आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि 14 अप्रैल को पार्टी द्वारा पटेल छात्रावास छपरा मे बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनायी जायेगी. बाबा साहब की जयंती जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक मनायी जायेगी.

वर्तमान समय में पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओ को अपने विचार धारा एवं सरकार के जनसरोकार से सम्बंधित योजनाओ की जानकारियों से लैस करने का फैसला किया है.

श्री आलम ने कहा की सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजना की निगरानी आप सभी कार्यकर्ताओं की है.

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अन्तर्गत हर घर नल का जल, हर घर बिजली और हर गली पक्की सड़क नाली मुख्य रुप से है. इन सभी योजना पर आपको पैनी नज़र रखनी है.

बैठक में वरीय नेता कामेश्वर सिंह, ललन देव तिवारी, अरशद परवेज़, जयप्रकाश यादव, पशुपतिनाथ पटेल, कजीम रजा रिजवी, भगवान दास, कुसुम रानी सहित कई मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें