Chhapra: 03 सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं 03-सारण शिक्षक निर्वाचन द्विवार्षिक, उप निर्वाचन-2023 की मतगणना 5 अप्रैल 2023 को होगा। मतगणना प्रातः 08:00 बजे पूर्वाहन से राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में संपन्न होगा। मतगणना को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की विडियोग्राफी करायी जाएगी।
निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतगणना से संबंधित कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निर्धारित समय सीमा के अन्दर सफलतापूर्वक कराने के उद्देश्य से 03- सारण स्नातक एवं 03 – सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में अलग-अलग मतगणना केन्द्र बनाया गया है, जिसमें 14-14-गणना टेबुल एवं 01 ए.आर.ओ. टेबुल लगाये गये हैं। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में प्रत्येक गणना टेबुल के लिए एक पर्यवक्षक एवं दो गणना सहायकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ सही मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त सभी सहायकों एवं कर्मियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दे दिया गया है।
उन्हें निदेशित किया गया है कि मत 1 गणना टेबुल चार्ट के अनुसार बजगृह से मतदान केन्द्र से संबंधित मतपेटिकाओं का ऑडेसिंग टैग से मिलान कर मतपेटिकाओं को प्राप्त करेंगे। मतपेटिका को खोलते समय पेपर सील को मतगणना अभिकर्त्ताओं को दिखाना होगा। आपत्ति होने पर इसकी जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे। गणना चार्ट के आधार पर गणना टेबुल पर फोल्ड +मतपेटिकायें रखवाने, प्रत्येक गणना टेबुल से प्राप्त प्राथमिक गणना परिणाम एवं विस्तृत गणना परिणाम को संकलित करने और चक्रवार परिणाम तैयार करने से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया है।
03- सारण स्नातक एवं 03- सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना हॉल में एक-एक ए.आर.ओ टेबल स्थापित किया जाता है। 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना हेतु सहायक निर्वाची पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी होंगे जबकि 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, सीवान को नामित किया गया है। मतगणना केन्द्र पर विधि-व्यवस्था के प्रभार में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, सारण एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला रहेंगे।