रोटरी सारण ने रक्तदान शिविर लगाकर की सत्र 25-26 की शुरुआत

रोटरी सारण ने रक्तदान शिविर लगाकर की सत्र 25-26 की शुरुआत

Chhapra: रोटरी सारण ने सत्र 25-26 की शुरुआत ब्लड बैंक, सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाकर किया। इस शिविर में अध्यक्ष महेश गुप्ता, सचिव डॉ० आशुतोष दीपक, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार (डाटा प्रो), राजेश गोल्ड, अजय गुप्ता, राजेश कुमार ऑटो सेंटर आदि ने रक्तदान किया।

अध्यक्ष महेश गुप्ता एवं राजेश कुमार ऑटो सेंटर ने पहली बार रक्तदान किया और बताया कि लोग अनावश्यक रूप से डरते है, कहीं भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं महसूस हो रहा है और उन्होंने युवाओ से अपील की कि आप आगे आये और रक्तदान करके जनमानस की सेवा करे। 

वहीं इस कायर्क्रम के संयोजक पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार डाटाप्रो ने बताया कि रोटरी के मूल सिद्धांत स्वयं से ऊपर उठ कर दुसरो की सेवा करना ही सभी रोटेरियन का कर्तब्य है बल्कि सूचना आने पर 12 बजे रात में भी हम सब रक्तदान करने के लिए निकल जाते है और जरूरतमंद की सेवा करके आते है।

इस कार्यक्रम के पश्चात् डॉक्टर्स डे के अवसर पर सदर अस्पताल के डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ० सुब्रत कुमार, डॉ अखिलेश कुमार इत्यादि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, राजेश जायसवाल, सत्यनारायण प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, मनोज कुमार भोला, अजय प्रसाद, शंकर राय इत्यादि ने काफी सहयोग किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें