Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी ने डॉक्टर डे, बैंकर्स डे एवं चार्टर अकाउंटेंट डे (CA) के अवसर पर छपरा के प्रसिद्ध डाक्टरों बैंक मैनेजर एवं चार्टर अकाउंटेंट को सम्मानित किया।
साथ ही लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी के नए सत्र की शुरुआत पर कटहरी बाग में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया।
बताते चले लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी के सेक्रेटरी लायन सुमित कुमार एवम् उनके सहयोगी लायन राजेश डाबर, अरुण पुरोहित एवं वैष्णवी द्वारा छपरा के डॉ एस के पांडेय (नेत्र चिकित्सक ), डॉ एन के द्विवेदी ( फीसियन), डॉ नेहा पांडेय (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ उदय पाठक (फीसियन), डॉ रवि गुप्ता (डेंटिस्ट), डॉ शशिकांत तिवारी (फीसियन ), डॉ राजीव रंजन (चेस्ट क्लीनिक), डॉ कुमारी किरण सिंह, डॉ अमित सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह (उपहार नर्सिंग होम), डॉ सुरेन्द्र प्रसाद (सर्जन), बैंक मैनेजर श्वेता कुमार (शाखा प्रबंधक यूको बैंक छपरा), चार्टेड अकाउंटेंट अमित कुमार (सलेमपुर), डॉ प्रभा शंकर (डेंटिस्ट) एवम् छपरा के प्रसिद्ध अन्य डॉक्टरों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर लायन सुमित कुमार, अरुण पुरोहित, लायन राजेश डाबर, वैष्णवी, अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।