डाक बंगला रोड पर रोटरी सारण और इनर व्हील ने कराया यात्री शेड का निर्माण
Chhapra: इनर व्हील क्लब और रोटरी सारण के संयुक्त प्रयास से आम राहगीरों की सुविधा को ध्यान में रखकर डाक बंगला सड़क के किनारे यात्री शेड का निर्माण कराया गया. यात्री शेड को आकर्षक बनाया गया है साथ ही उसकी सजावट भी की गई है.
इस संबंध में रोटरी सारण के राजेश फैशन ने बताया कि क्लब द्वारा शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से यह कार्य किया गया है. साथ ही साथ आम राहगीरों को इस सड़क पर पैदल चलने के दौरान बैठकर आराम करने की सुविधा मिले इसके लिए संयुक्त पहल की गई है.
इस शेड को मिथिला पेंटिंग से सजाया गया है वही जो लाइट्स लगी है वह आधुनिक है जिसमे सेंसर के द्वारा अंधेरा में वह खुद ब खुद ऑन हो जायेगा वही उजाले में ऑफ भी हो जायेगा. 
इस कार्य की लोगों ने सराहना भी की है साथ ही शहर को सुंदर बनाने की इस पहल में सबको सहयोग करने का आह्वान किया है.
इस अवसर पर राजेश फैशन के सहयोगी पंकज कुमार, प्रदीप कुमार, विजय रंजन, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, अजय एलआईसी, बबलू गोल्डी, वाशुकीनाथ, मदन प्रसाद , राजकुमार, सत्य नारायण प्रसाद उपस्थित थे.





