Chhapra: सिताबदियारा से प्रभुनाथ नगर पंचायत तक की मुख्य सड़क,जो लंबे समय से जर्जर अवस्था और जलजमाव की समस्या से ग्रस्त थी, उसके निर्माण की राह अब साफ हो गई है। छपरा विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता द्वारा लगातार की गई पहल के फलस्वरूप इस सड़क के निर्माण हेतु पथ निर्माण विभाग ने टेंडर की स्वीकृति दे दी है।
एक माह के भीतर सड़क के निर्माण कार्य का होगा प्रारंभ
यह मामला विगत दिनों डॉ. सी. एन. गुप्ता द्वारा बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी से मिलकर साझा किया गया था। मंत्री ने इस गंभीर समस्या पर तत्परता दिखाते हुए आगामी एक माह के भीतर सड़क के निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया।
डॉ. गुप्ता ने इस निर्णय पर ख़ुशी जाहिर की
डॉ. गुप्ता ने इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “यह सड़क न सिर्फ एक मार्ग है, बल्कि हजारों लोगों की दिनचर्या, सुविधा और आर्थिक गतिविधियों से जुड़ा एक अहम हिस्सा है। इसके निर्माण से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।”
इसके अतिरिक्त, विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया की पथ निर्माण विभाग से अन्य सड़कों की स्वीकृति की प्रक्रिया भी प्रगति पर है, जिनकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। “जल्द ही शहरवासियों को कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के रूप में एक अमूल्य उपहार मिलेगा,” ऐसा विश्वास डॉ. सी. एन. गुप्ता ने व्यक्त किया।
रिवीलगंज प्रखंड के 20 सूत्री के अध्यक्ष वास्तव में जमीनी स्तर पर कार्य क्या कहलाता है ये कोई हमारे सांसद एवं विधायक से सीख सकता है. वही दक्षिणवारी चक्की पंचायत के मुखिया अजित सिंह ने इस पर हर्ष व्यक्ति करते हुए कहा कि विधायक जी के द्वारा जो भी कार्य कहा जाता है वह जरूर पूर्ण किया जाता है इसके लिए उन्हें साधुवाद देता हूँ.