राजद किसान प्रकोष्ठ ने फूंका बिहार सीएम और प्रधानमंत्री का पुतला

राजद किसान प्रकोष्ठ ने फूंका बिहार सीएम और प्रधानमंत्री का पुतला

राजद किसान प्रकोष्ठ ने फूंका बिहार सीएम और प्रधानमंत्री का पुतला

Chhapra: सारण जिला के नगरपालिका चौक पर सारण के किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामाशीष राय के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार एडीजी कृष्ण कुंदन के बयान से नाराज हो कर सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया विदित हो कि एडीजी ने बीते दिनों कहा था कि किसान इस वक्त खाली होते हैं और उनके पास कोई काम नहीं होता यही कारण है कि बिहार में लगातार हत्याएं हो रही है.

राजद कार्यकर्ताओं ने इस बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है और वहीं बिहार के किसानों को हत्यारा साबित करने की कोशिश की गई है.

ऐसे में बिहार के सभी जिलों के किसानों ने सरकार के प्रति भयंकर गुस्सा है. प्रदर्शनकारी किसानों ने एडीजी को बर्खास्त करने की मांग सरकार से किया.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष राजद किसान प्रकोष्ठ रामाशीष राय ने कहा कि सरकार की छत्रछाया में बैठे अधिकारी बिहार में हो रहे अपराध को सीधा किसानों के मत्थे चढ़ाना चाह रहे है.

अपराधी लगातार बिहार के कानून के साथ खिलौना की तहर खेल रहे है और अधिकारी सीधे साधे किसानों पर इस प्रकार का आरोप लगाने में व्यस्त है.

प्रदर्शन में मुख्यरूप से सागर नौसेरवान, नंदन कुमार, जिलानी मोबिन, कयूम अंसारी, रवि सिंह, अजय राय मुखिया, उपेंद्र राय, धीरज कुमार, अनिल महतो, आफताब आलम, मनोहर यादव, देव कुमार महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें